भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बच्चे-2 / भास्कर चौधुरी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:59, 9 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भास्कर चौधुरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)
बच्चे
भागते हैं सरपट
एक दूसरे के पीछे
छुआ-छुई खेलते हैं
खेलते हैं लुका-छिपी
गिरते हैं-उठते हैं
उठते हैं-गिरते हैं
रोते हैं-हँसते हैं
फिर भागने लग जाते हैं
हारते हैं.....ताली बजाते हैं
ताली बजाते हैं.....जीत जाते हैं
बड़े
भागते हैं डावांडोल
भागते हैं और टांग खींच कर
गिरा देते हैं –
गिरा देते हैं और आगे बढ़ जाते हैं!!