भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब और नही - 2 / नीरजा हेमेन्द्र
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:06, 1 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरजा हेमेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
आज यह पराजित न होगी
न होगी आहत
जब भी इसकी देह में
ढूँढोगे कुछ भी
वह अपना प्रेम समर्पित कर देगी तुम्हे
तुम्हारे नेत्रों में जलते दानवी अंगारे
जब भी उसके जिस्म को जलायेंगे
वह तुम्हे प्रेम का पाठ पढ़ाने को तत्पर हो जायेगी
बहुत सह लीं इसने
तुम्हारी भूलें व अज्ञानता
अब और नही... और नही... और नही...