भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नहीं एक भी सद्गुण मुझमें / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:34, 3 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हनुमानप्रसाद पोद्दार |अनुवादक= |स...' के साथ नया पन्ना बनाया)
नहीं एक भी सद्गुण मुझमें, नहीं प्रेम का किंचित् लेश।
भरा हृदय अगणित दोषों से, रस, विरहित, कलुषित सविशेष॥
लेती रही सदा सुख तुमसे मैं नित नव-नव अतुल अपार।
दे न सकी मैं कभी तुम्हें सुख-कण क्षणभर, हे परमोदार!
रोती रही सदा इस दुखसे, रोती नित्य रहूँगी, श्याम!
कभी देख तव मलिन चन्द्र-मुख बरबस लूँगी आँसू थाम॥
सुखी देखना तुम्हें चाहती, नित्य प्रफ्फुल्लित मुख सुख-सार।
इसीलिये दुख से रोती भी, करती मैं सब सुख स्वीकार॥