भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सच कहाँ वो बोलता है / देवी नांगरानी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:22, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सच कहाँ वो बोलता है
झूठ उसका मश्ग़ला है

मौत थी उसकी सियासी
कह रहे हैं हादसा है

हो गया माहौल रौशन
जाने किसका घर जला है

दोस्त दुश्मन बन के बैठा
क्या किसीको ये पता है

उससे वो बचकर रहेगा
खौफ़ को पहचानता है

कर गया घाटे का सौदा
खुद को उसने तो ठगा है

रिश्ता 'देवी' कैसे तोडूँ
मेरा दिल उनसे जुड़ा है