भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं तो साहिल पे आकर रहा ढूँढता / देवी नांगरानी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:38, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं तो साहिल पे आकर रहा ढूँढता
बाद उसके न सूझा कोई रास्ता

पार मौजों ने की मेरी कश्तीए-ग़म
देखता रह गया नाम का नाख़ुदा

चलके अपने ही दम पर सफर तय करूँ
नक्शे-पा और कब तक रहूं ढूँढता

चैन से बैठ सकता नहीं आदमी
फ़िक्रे-दुनिया लिये घूमता है सदा

इन ख़्यालों के जंगल से ‘देवी’ निकल
गुलशने-लफ्ज़ो-मा’नी के मंगल में आ