भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झूठ के साथ सच ये कैसे हैं / देवी नांगरानी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:25, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

झूठ के साथ सच ये कैसे हैं
हम यकीनो-गुमाँ में रहते हैं

दिल में अहसास भी कुछ ऐसे हैं
मुझको अक्सर जो ज़िन्दा रखते हैं

ग़म की बुनियाद पर है गुलशन जो
उस चमन में भी फूल खिलते हैं

उलझी-उलझी-सी हूँ यहाँ मैं भी
उलझे-उलझे वहाँ वो बैठे हैं

आइना राज़दां रहा अपना
दिल की हम उससे बात करते हैं

सोचती हूँ कि छोड़ दूँ उनको
मुझसे जो बेवजह उलझते हैं

हमपे साया बडों का है ‘देवी’
ख़ुद को महफूज़ यूँ भी रखते हैं