भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुमको बसा लूँ दिल में / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:09, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)
तुमको बसा लूँ दिल में, हसरत ये पल रही है
इक मेरी बेबसी है जो हाथ मल रही है
रिश्तों की ज़िन्दगी में बदलाव ऐसा आया
लगता है जैसे मेरी हस्ती बदल रही है
मुझको गिरा रही है लोगों की बद-निगाही
तुम मिल गए तो मेरी दुनिया सँभल रही है
यह आग की नदी है जलना तो है मुकद्दर
लेकिन ख़ुदा भरोस ये नाव चल रही है
तूफां भी आए तो कुछ चिंता नहीं है उसकी
मौजों से खेलने को, कश्ती मचल रही है
इक मात खाके नालां, इक जीत कर है शादां
हसरत यूँ अपने ‘देवी’ तेवर बदल रही है