भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हादसों के हैं मुकाबिल हौसले / देवी नांगरानी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:51, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हादसों के हैं मुकाबिल हौसले
किस पे किस का देखना है बस चले

मौत के रहमो-करम पर ज़िन्दगी
शम्अ के मानिंद ही तिल-तिल वो जले

क्या इनायत दोस्तों की कम रही
दुश्मन उनसे भी कहीं बढ़ कर मिले

आपसी रिश्तों में जो आये दरार
नींव ही फिर क्यों न उस घर की हिले

उसके मेरे बीच में आई ख़ुदी
बीच में वर्ना कहाँ थे फासले

हाथ मलती रह गईं आबादियाँ
चल पड़े बरबादियों के सिलसिले

आँखें तो ‘देवी’ हैं दिल का आईना
खोलते हैं राज़, आँसू मनचले