भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न करना सोग या मातम / देवी नांगरानी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:23, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न करना सोग या मातम, न मेरी मौत पर रोना
मनाना तुम न हर्गिज़ ग़म, न मेरी मौत पर रोना

छलक पड़ते हैं ये आँसू, न जाने कब कहां कैसे
मगर करना न आँखें नम, न मेरी मौत पर रोना

सजाओ तुम भले अर्थी, उठाओ चाहे कांधो पर
न पसरे सोग का आलम, न मेरी मौत पर रोना

ज़माना आएगा सारा जनाज़ा देखने मेरा
हो दुश्मन, या मिरा हमदम, न मेरी मौत पर रोना

फिज़ा ग़मगीन मत करना, न दिल पर बोझ रखना कुछ
सुरीली छेड़ना सरगम, न मेरी मौत पर रोना

न ठंडी आह तक भरना, न ग़म का ‘देवी’ ग़म करना
रहो ख़ुशहाल तुम हरदम, न मेरी मौत पर रोना