Last modified on 13 जुलाई 2008, at 18:27

आम अमलिया की नन्ही-नन्ही पतियाँ / बुन्देली

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:27, 13 जुलाई 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

   ♦   रचनाकार: अज्ञात

आम अमलिया की नन्ही-नन्ही पतियाँ

निबिया की शीतल छाँह

वहि तरे बैइठीं ननद भौजाई

चालैं लागि रावन की बात ।

तुम्हरे देश भउजी रावन बनत है

रावन उरेह दिखाव

तो मैं एतना उरैहौं बारी ननदी

जो घर करो न लबार


भावार्थ


आम और इमली की नन्हीं-नन्हीं पत्तियाँ हैं

नीम की शीतल छाया है

उसी के नीचे बैठी हैं ननद भौजाई

तभी रावण की बात चलने लगी ।

--'हे भावज, तुम्हारे देश में रावण बनता है

रावण का चित्र खींचकर दिखाओ ।'

--'चित्र तो मैं अवश्य खींचकर दिखाऊँ, प्यारी ननद!

यदि घर में तुम इसकी चर्चा नहीं करो ।'