भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाबूजी का दिवाला / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:40, 6 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पन्ना बनाया)
आठ-आठ सौ की दो साड़ी,
तेरह सौ का चश्मा काला।
मां बोली कुल कितना होगा,
है क्या तुमने जोड़ निकाला?
बेटा बोला, जोड़ ठीक है,
पर मां तुमने डाका डाला।
इसी तरह से तो निकला है,
बाबूजी का हाय दिवाला।