भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अलिफ़ सैर करने गया नून में / आदिल मंसूरी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:38, 15 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आदिल मंसूरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अलिफ़ सैर करने गया नून में
मिले मीम के नक़्शे-पा नून में

वो लज़्ज़त का सूरज ढला नून में
अंधेरा सा फिर हो गया नून में

वो नुक़्ता जो था बे के नीचे अभी
सरकता हुआ आ गया नून में

उसे सब ने रोक था जाते हुए
किसी की न मानी गया नून में

वहां जा के वापस न लौटा कभी
सदा के लिये रह गया नून में

वो ऊपर से गिनिये तो है बीसवां
वो नीचे से निकला छटा नून में

किसी हर्फ़ से भी न पूरा हुआ
अधूरा रहा दायरा नून में