भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिया अपना जो उसने वास्ता तो / शैलजा नरहरि
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:59, 15 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलजा नरहरि |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)
दिया अपना जो उसने वास्ता तो
ख़ुशी इक दे गया मुझसे मिला तो
मुसलसल दर्द है,तनहाइयाँ हैं
यही है उनसे अपना सिलसिला तो
कोई तनहा सहेगा दर्द कब तक
करेगा इश्क़ इक दिन फ़ैसला तो
अभी तक आँख में तस्वीर जो है
यही है दर्द की अब तक दवा तो
मेरी मायूसियाँ कुछ भी न देंगी
हंसी से हो सकेगा राबिता तो
ख़ुदी को मार कर जीना है मुश्किल
ख़ुदा दिखलाये कोई रास्ता तो