भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भरी महफ़िल से आँखें बचाकर जो / तारा सिंह
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:33, 16 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तारा सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पन्ना बनाया)
भरी महफ़िल से आँखें बचाकर जो
तूने मुझे अपने गले से लगाया
वीरानों में बहार आ गई , दिल-ए-
नाशाद को मुद्दतों बाद चैन आया
जो जमाने के तूफ़ां की मौज से बचे
हम, तो फ़िर मिलेंगे,गर खुदा मिलवाया
फ़ुरकत की आग में सब कुछ जल गया
मेरे ही मुख से यह बयां क्यों करवाया
दुनिया में हर एक से इन्सानियत का
वार नहीं उठता, जो आज तूने उठाया