भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शामिल हो / सीमा 'असीम' सक्सेना

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:54, 4 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सीमा 'असीम' सक्सेना |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम शामिल हो चुके हो
मेरी जिन्दगी में मेरे दिल में
मेरी रातों में मेरे दिन में
अब स्वप्न ही स्वप्न हैं आँखों में
जर्रा-जर्रा, कण-कण में दिखते हो तुम
एक कहानी सी बन गये हो
मेरे जीवन में
एक छाया की तरह हो मेरे आस-पास
मेरे हर प्रसंग में
मेरी हर खुशबू में
मेरी खाने की थाली में
पीने के पानी में
फूलों के उस गुलदस्ते में
जो मेज पर सजा है
मेरे कपड़ों के रंगों में
मेरी हरेक बातों में
नाम है तुम्हारा
हर अणु में कदमों की हर राह में
मेरी आँखों में मेरे मन में
मेरे आसमाँ में मेरी जमीं में
पेड़ पौधे नदी नाले
मेरी हर धड़कन में
हर सांस में
कितना छुपाऊँ फिर भी
हर लम्हें में शामिल हो तुम।