भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जहाँ सोच रही है धूप / सविता सिंह

Kavita Kosh से
Linaniaj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:57, 28 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सविता सिंह |संग्रह=नींद थी और रात थी / सविता सिंह }} ख़ौफ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ौफ़नाक हैं आवाज़ें

जो फैल रही हैं वातावरण में

आने वाले कठिन दिनों की शुरुआत हैं वे शायद

जब लगभग सभी पक्षी बाहर हैं खुले में

और मधुमक्खियाँ व्यस्त छत्ता बुनती पुराने घर के कमरे में

दोपहर की कड़ी धूप में शुरूआत होती है अनायास

विचारों में संघर्ष की


यह दोपहर है इक्कीसवीं सदी की

किसी शान्त तालाब के किनारे

जहाँ बाईसवीं सदी पर सोच रही है धूप