भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चुप्पी / संतोष कुमार चतुर्वेदी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:11, 19 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष कुमार चतुर्वेदी |अनुवादक= |...' के साथ नया पन्ना बनाया)
चुप्पी
एक मानचित्र है
जिसे बॉटा जा सकता है
मनमाने तरीके से
लकीर खींच कर
चुप्पी
एक गोताखोर की गहरी डुबकी है
उफनते समुद्र में
जिसके बारे में नहीं बता सकता
किनारे खड़ा कोई व्यक्ति
कि अचानक कहाँ से
निकल पड़ेगा गोताखोर
चुप्पी
किसी डायरी का कोरा पन्ना है
जिस पर मन की स्याही से
की जा सकती है
किसिम किसिम की चित्रकारी
सहमति असहमति के बीच की
एक महीन आवाज है चुप्पी
लेकिन साथ ही
निर्बल का एक अचूक और अबोला
हथियार भी है चुप्पी
जिसमें मन ही मन
गरियाता है
लतियाता है
वह किसी भी दबंग को
हींक भर