Last modified on 14 नवम्बर 2014, at 20:41

तूफान मचलने वाले है! / राधेश्याम ‘प्रवासी’

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:41, 14 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राधेश्याम ‘प्रवासी’ |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सागर का कम्पन हर क्षण कहता है,
इन लहरों पर तूफान मचलने वाले हैं!

आँधी छाने वाली है जड़-जंगम पर,
उठने वाले हैं भँवर शान्त संगम पर,
यह प्रलय मेघ जो नभ पर घिरते जाते है,
कुसुमित जग का उद्यान भुलसने वाले हैं!

होने वाली साइंस की आज समीक्षा है,
प्राणों की पहली कटुतम धैर्य परीक्षा है,
नाविक सँभलो पतवार पकड़ लो दृढ़ता से,
संघर्षो के संगीत उमड़ने वाले है!

गिरने वाली है चिनगारी बन विप्लव की,
अणु उद्जन एटम की विडम्बना मानव की,
इन बर्फीली चट्टानों के भी अन्तर से,
धधकते हुये अंगार निकलने वाले हैं!