Last modified on 19 नवम्बर 2014, at 14:04

नाना दुःखों में चित्त विक्षेप में / रवीन्द्रनाथ ठाकुर

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:04, 19 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रवीन्द्रनाथ ठाकुर |अनुवादक=धन्य...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नाना दुःखों में चित्त विक्षेप में
जिनके जीवन की नींव काँप-काँप उठती है बार-बार,
जो हैं अन्यमना, सुनो,
मानो मेरा कहना
अपने को भूलना न कभी भी।
मृत्युंजय हैं जिनके प्राण,
समस्त तुच्छता ऊपर जो दीप जला रखते हैं अनिर्वाण,
उनमें हो तुम्हारा नित्य परिचय,
रखना ध्यान।
उन्हें करोगे यदि खर्व तो
खर्वता के अपमान से बन्दी बने रहोगे।
उनके सम्मान से बन्दी बने रहोगे।
उनके सम्मान का करना मान तुम
चिरस्मणीय हैं विश्व में जो।