Last modified on 23 दिसम्बर 2014, at 13:43

तुम और कविता / नीलोत्पल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:43, 23 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलोत्पल |अनुवादक= |संग्रह=पृथ्वी...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं जब मरुंगा तो
मेरे आसपास दो चिड़ियाएं होंगी
एक मेरे शरीर से
अपनी देह सटाती
एकदम मुझमें लीन
मैं उसे उड़ जाने के लिए
नहीं कहूंगा

दूसरी जिसे मैंने नहीं पाला
जिसे मेरे अंहकार ने जन्म दिया
मैं पगलाया फिरता रहा जीवन भर
हमारी रातों का अंत नहीं था
हम तब भी साथ रहे
जब सारी ऋतुएं बीत गयीं

एक वह थी जिसे मैं चाहता था
लेकिन वह रुकी नहीं अपनी जगह
मैं खर्च करता रहा शब्द
वह जब भी मिली मुस्कुराती हुई
शब्दों के बाहर ही मिली

वह जिसे मैंने चुना नहीं
वह खड़ी थी मेरे आगे

हम दोनों के आगे कुछ नहीं था
हम दोनों के पीछे कुछ नहीं था
हम दोनों के बीच कोई धागा नहीं था

फिर भी हमने सपने देखे
जिसे मैं भूल जाना चाहता रहा
तुम्हारा नाम लेते हुए...