भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहुत हँसता हूँ मैं लेकिन तुम्हारा ग़म नहीं जाता / धीरेन्द्र सिंह काफ़िर

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:21, 26 मार्च 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धीरेन्द्र सिंह काफ़िर |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत हँसता हूँ मैं लेकिन तुम्हारा ग़म नहीं जाता
कभी दिल से तुम्हारी याद का आलम नहीं जाता

मिरी इक आँख दूजी से लिपट के रोज रोती है
मिरी आँखों से ये बरसात का मौसम नहीं जाता

मिरे अहबाब यूँ मुझको तसल्ली रोज देते हैं
तसल्ली से मगर ग़म तो किसी का कम नहीं जाता

किसी ने चूम कर आँखें दुआ दी थी कभी मुझको
दुआओं के असर से भी मिरा मातम नहीं जाता

घुटन है, बेबसी है और रातों की तबीली है
बस इतना जान लो तुम भी कि मेरा दम नहीं जाता