भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझको बोलो दीदी मेरी / दिविक रमेश
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:37, 9 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} {{KKCatBaalKavita}} <p...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
देखो मम्मी कितनी छोटी
कितनी छोटी है यह चेरी
कितनी कोमल कोमल है यह
यह तो एक खिलौना मेरी।
कितनी छोटी इसकी आँखें
कितनी छोटी इसकी बाहें
टुकटुक टुकटुक देखा करती
जी में आता इसे उठाएँ
कब दौड़ेगी मेरे पीछे
पीछे पीछे कब आएगी
अरे साथ में चलकर मेरे
बरगर-पिज्जा कब खाएगी।
मम्मी, इसे हिला दूँ थोड़ा
थोड़ा सा बस थोड़ा-थोड़ा
ज़रा बड़ी जब हो जाएगी
बन जाऊँगी इसका घोड़ा
बस हँसती है या रोती है
जब देखो तब सो जाती है।
मम्मी कब बोलेगी चेरी
मुझको, बोलो, दीदी मेरी।