भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टिम्पुकली तू बड़ी होकर क्या बनेगी / हेमन्त देवलेकर

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:05, 11 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त देवलेकर |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं
बनना चाहती हूँ
ऐसा पेड़
जिसमें
कभी कोई पतंग न फंँसे।

बनना चाहती हूँ
मैं
ऐसी कलम
जो
कभी कोई गलत उत्तर न लिखे

मैं चाहती हूँ बनना
ऐसा मेला
जिसमें
कभी कोई बच्चा न बिछुड़े

मैं
बनना चाहती हूँ
ऐसी नदी
जिसमें
कभी कोई नाव न डूबे

बनना चाहती हूँ
मैं
ऐसी दुकान
जो
कभी खिलौनों के दाम न मांगे

मैं
चाहती हूँ बनना
छुट्टी की घंटी
जो मैदानों को सूना न रखे।