भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मौसम जैसे जब सजता है / प्रताप सोमवंशी
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:23, 26 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सोमवंशी }} Category:ग़ज़ल मौसम जैसे जब सजता है<br> दिल ...)
मौसम जैसे जब सजता है
दिल अंदर तक खिल उठता है
मेरे चेहरे की पुस्तक को
पढ़-पढ़ के लिखता रहता है
अपना एक पता ये रख लो
मेरे दिल में तू बसता है
दिल का गुलशन महक उठा है
जिस पल तू हंसने लगता है
चिठ्ठी भारी हो जाती है
कागज कोरा जब रखता है