भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुसीबत से उनको रिहाई नहीं है / सिया सचदेव

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:56, 22 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिया सचदेव |अनुवादक= |संग्रह=अभी इ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

}मुसीबत से उनको रिहाई नहीं है
के जिनको दिलो में समायी नहीं है

मेरा दिल तो है आईने के मुआफ़िक
किसी की भलाई बुराई नहीं है

ग़मों के धुवें की इबारत है दिल पर
उजाले पे कालिख तो आई नहीं है

बिछड़ के मैं रोती हूँ उसके लिए अब
जभी दोनों आँखों में काई नहीं है

वो बहने किसे बांधने जाए राखी
के जिनका कोई जग में भाई नहीं है

बिछड़ के भी दिल पर हुकूमत है उसकी
रिहाई भी मेरी रिहाई नहीं है

सिया मुझको मंजिल मिलेगी यक़ीनन
भवंर में तो किश्ती भी आई नहीं है