भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिसको देखो ख़ुशी का तलबगार है / सिया सचदेव

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:10, 22 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिया सचदेव |अनुवादक= |संग्रह=अभी इ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिसको देखो ख़ुशी का तलबगार है
सोचिये तो कहाँ कोई ग़मख्वार है

चारसू रह गयी है घुटन ही घुटन
साँस लेना भी अब मेरा दुश्वार है

आप सुनते कहा हो जो मैं कुछ कहू
आप से सर खपाना ही बेकार है

आप की हर ख़ुशी के लिए हमसफ़र
जाँ लुटाने की ख़ातिर भी तैयार है

आज तक एकभी झूठ बोला नहीं
मेरे जैसा कोई भी गुनाहगार है

रिश्ते नाते कभी काम आये नहीं
मेरे ग़म का कोई भी खरीदार है

हाथ फैलाना तो उसने सीखा नहीं
वो गरीबी में भी इतना खुद्दार है'

मौत का ज़िक्र भी छोड़ दू पर सिया
ज़िंदगी ही कहाँ अब तरफदार है