भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऐसा टूटा भ्रम मोहब्बत का / सिया सचदेव
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:35, 22 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिया सचदेव |अनुवादक= |संग्रह=अभी इ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ऐसा टूटा भ्रम मोहब्बत का
आशियाँ लुट गया है चाहत का
कैसे तुमको पुकारती बोलो
दरमयां था सवाल ग़ैरत का
तेरी जिद्द थी ग़ुरूर था क्या था
जो सबब बन गया बगावत का
कैसे गुज़री उदास शाम मेरी
हाल मत पूछ दिल की हालत का
बीते लम्हें टटोलती हूँ मैं
एक पल भी मिले जो फुर्सत का
मेरे सर पे करम रहा हरदम
मेरे ख़ालिक़ तुम्हारी रहमत का
झूठ का आज बोलबाला है
हर तरफ दौर है सियासत का
चल सिया अब यहाँ से कूच करे
वक़्त अब आ गया है हिजरत का