भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हाल दिल का सराब जैसा था / सिया सचदेव
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:41, 22 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिया सचदेव |अनुवादक= |संग्रह=अभी इ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हाल दिल का सराब जैसा था
इश्क़ दरअस्ल ख़वाब जैसा था
वो मिला एक ख़वाब की सूरत
इश्क़ जैसे हुबाब जैसा था
काश वो देख लेता आके मुझे
हाल खाना खराब जैसा था
हाँ उसे भूलना नहीं आसां
एक सच था जो ख़वाब जैसा था
उसने पानी में कुछ मिलाया था
ज़ायक़ा तो शराब जैसा था
सल्तनत छिन गयी थी उसकी मगर
फिर भी लहजा नवाब जैसा था