भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सड़क / शंभुदयाल सक्सेना
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:43, 21 अगस्त 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शंभुदयाल सक्सेना |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कोई कहीं गया था जिस दिन,
जन्म लिया था मैंने उस दिन
अब भी जहाँ कहीं जो जाता,
मुझको अपना साथी पाता!
बाजारों में जाती हूँ मैं,
दरवाजों तक आती हूँ मैं!
नगरों में घर-घर मेरा है
निर्जन वन मेरा डेरा है!
सभी पहाड़ों पर चढ़ आई,
सभी घाटियों से कढ़ आई!
ऊँचे, नीचे, साफ, कँटीले,
छाने सब स्थल कंकरीले!