भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गज़र आधी रात का (कविता) / राजेन्द्र प्रसाद सिंह

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:55, 3 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र प्रसाद सिंह |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जेल से उठ,
गाँव-घर तक
गूंजता फिर
गज़र आधी रात का
पुनः बचपन के बथानों में
खूँदते मिट्टी मवेशी,
खींचते खूँटे,
लगे हुँकारने
चुप खड़े कुत्ते-स्यार
लगे आकनाने.
बूट, कुंदों, लाठियों की मार से चीखी चमरटोली,
देहरी से
सड़क तक फिर,
फिर गरजता
शेर वह फौलाद का.
फिर जवानी की हवाओं से
यों गरम पंखे हो रहे
जैसे कि चिनगी
बाँटती हो साँस;
शहरी कटा आकाश,
-नारों का धुआँ
कोर्ट, थाने, थैलियों के प्रेत को ललकारते झंडे;
शोर-गुल से
चुप्पियों तक
झूलता फिर
लौह पंजा बाज का.
बन्द या उढ़के किवाड़ों पर
दस्तकें हों या पुकारें,
भीतरी दहशत
न घर की टूटती;
-सिर्फ चिन्ता कूटती,
कैसे गुजारें?
गली, नुक्कड़, चौक से अब पक्षियो-सी लौटती आंधी;
पसलियों से
शस्त्र तक फिर
डोलता फण
लाल होते नाग का