भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राजदुलारी सो जा / शकुंतला सिरोठिया
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:19, 17 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शकुंतला सिरोठिया |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरी गुड़िया, सो जा तू।
अपने चुन्ने-मुन्नों को ले
चिड़ियां सोने जातीं,
बड़े प्यार से उनको
अपनी छाती से चिपकातीं।
शेरू सोया, पूसी सोई
पिंजरे की चुनमुनिया सोई,
ले मैंने भी आंखें मींचीं,
बिटिया रानी, सो जा तू।