Last modified on 21 सितम्बर 2015, at 13:59

सो जा ललना / शकुंतला सिरोठिया

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:59, 21 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शकुंतला सिरोठिया |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सो जा ललना-सो जा ललना!
माँ की गोदी तेरा घर है,
तेरा घर है तेरा घर है,
फिर क्यों तेरे मन में डर है,
सोने-चाँदी का है पलना!
सो जा ललना, सो जा ललना!

मीठी मीठी नींद बुला दूँ,
थपकी दे-दे तुझे सुला दूँ,
कभी न रोना और मचलना
सो जा ललना, सो जा ललना!

चंदा आया, चंदा आया,
साथ बहुत से तारे लाया,
मीठा दूध-कटोरा लाया,
अच्छे पथ पर ही तुम चलना!
सो जा ललना, सो जा ललना!