भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तब तक / असंगघोष
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:23, 13 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=असंगघोष |अनुवादक= |संग्रह=समय को इ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रख दो
चूल्हे पर
उबलने पानी
इससे पहले
कि वह खौलने लगे
मैं ले आऊँगा लट्ठ
नुक्कड़ वाले थावरा से
तब तक
निगाह रखना
दरार में छिपे
इस साँप पर
खौलता पानी
गिरते ही
दरार से निकल
भागेगा यह
उसी समय
मैं करूँगा
इसका काम तमाम।