भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं भूल जाना चाहता हूँ / असंगघोष
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:39, 14 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=असंगघोष |अनुवादक= |संग्रह=मैं दूँ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सचमुच
इस दोराहे पर
अब और ज्यादा देर
यहाँ खड़ा नहीं रह सकता
मैं जानता हूँ यह भी
होते हुए दुर्गम रास्तों से
यहाँ तक पहुँचने में
तुम्हारे साथ
वक्त कैसे कटा
पता ही नहीं चला
अकेले में
राह और भी कठिन होगी
किन्तु
अब सचमुच
साथ न रहेगा
इस विश्वास के साथ
कहना चाहता हूँ
कि यहाँ तक पहुँचने में बिताए
सुखद पल
होंगे
मेरे बहते आँसुओं के साथ
खट्टी-मीठी यादों
अच्छे-बुरे अहसासों के सहारे
गुजार लूँगा बची जिन्दगी
पहुँच जाऊँगा
अपने अंतिम मुकाम पर
हाँ!
सचमुच
अब मैं
अपने नीड़ में जाकर
भूल जाना चाहता हूँ
उन पलों को,
यादों को
जो मुझे बनाी हैं कमजोर
जो कि कतई नहीं हूँ मैं।