भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सपनों पर नाखून / मोहिनी सिंह
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:40, 26 नवम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहिनी सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरे सपनों का गुब्बारा
जिसपर लिखा था 'मन'
तुमने ही फुलाया था ना
खामोशियों की हवा भरके?
तुम्हारे होंठों ने ही दी थी ना
इसे उड़ाने उम्मीदों की?
फिर क्यों दिया इसे सच के हाथों में?
सपनों के नाखून बहुत बड़े होते हैं।