भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारे आने पर / मोहिनी सिंह
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:42, 26 नवम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहिनी सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम्हारा आना
और मेरा एक जटिल कविता पढ लेना
छाप है, कुछ अनुभूति भी है
उत्सुकता बांधे गहराई है
कई जानी पहचानी पंक्तिया
कई अटपटी उपमाएं
कई रंगो की उलझी डोरियााँ
सुलझाना
और इस छोर से उस छोर तक कभी ना पहुंच पाना ।