Last modified on 8 दिसम्बर 2015, at 00:23

औरत को मार दिया / रंजना जायसवाल

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:23, 8 दिसम्बर 2015 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुमने रूप रंग
संगीत शब्द उठा लिया
और औरत को मार दिया
तुमने चमकीली रंगीन दीवारों
और रोशनियों के बीच
सुन्दर चेहरे
और शरीर को सजा दिया
और औरत को मार दिया
तुमने माँ, बहन, बेटी
प्रेमिका, पत्नी की
खूबसूरत चादर ओढ़ा दी
और औरत को मार दिया।