भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आतंक / सीत मिश्रा

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:15, 11 फ़रवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सीत मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं आतंकित हूं उस स्नेह से
जो बेवजह मुझपर बरसने लगता है
उस नफरत से भी
जो मेरे भोजन में चली आती है
उस ईश्वर से
जो खुद को स्थापित करने की चाह में
इंसानियत को झुलसा डालता है
उस भाषा से भी
जो अपना विस्तार
सबको कुचले जाने में समझती है
उस रामायण से भी
जो सीता को उसके हक से
वंचित कर देती है
उस कुरान से भी
जो पुरुषों को चार शादियों की इजाजत देता है
उस परम्परा से भी
जो पुरुषों के भरोसे
दुनिया चलाने का दावा करती है
और खत्म कर देती है
कोख में बेटियां
उस प्रेम से भी
जो सीमा रेखा के पार
जाने की इजाजत नहीं देता
क्योंकि...
बंधन में प्रेम नहीं, सेक्स होता है