भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम अंधेरों को दूर करते हैं / देवल आशीष
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:00, 25 फ़रवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवल आशीष |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हम अंधेरों को दूर करते हैं
अपनी ग़ज़लों से नूर करते हैं
हो गए आप कितना पत्थर-दिल
आईना चूर-चूर करते हैं
ग़ैर तो ग़ैर हैं, करें न करें
चोट अपने ज़रूर करते हैं
सब तो शामिल हैं उनकी महफ़िल में
हम भला क्या क़ुसूर करते हैं
आएगी कब यहाँ वो ख़ुशहाली
बात जिसकी हुज़ूर करते हैं