भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इक ज़रा-सी असावधानी से / शिव ओम अम्बर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:44, 13 अप्रैल 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिव ओम अम्बर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इक ज़रा-सी असावधानी से,
आइना टूटकर बिखरता है।
वो दहकते सवाल करती है,
गाँवभर उस नज़र से डरता है।
स्वर्ण हो वो कि आदमी कोई,
अग्नि में स्नान कर निखरता है।
नीति का अर्थ हो नियम-निष्ठा,
प्रीति का अर्थ पक्षधरता है।
मैं भले ही उसे भुला बैठूँ,
वो मेरा इन्तज़ार करता है।