भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत इंतज़ार किया / वत्सला पाण्डेय
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:11, 7 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वत्सला पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बहुत इंतज़ार किया
मैंने तुम्हारा
ख्यालों को बुनती गयी
कि तुम आओगे
मुस्कुराओगे
थाम लोगे मुझे
और पूछोगे
कैसे बिताये
पल मेरे बिना
पर तुम आये तो
थकान और झुंझलाहट की
सौगात लेकर...