मौन हुए कुम्हलाये
पुरईन के पात
टूट टूट बिखर रहा
कोई जलजात
बादलों को घेर घेर
ले गईं हवायें
ताल की मछलियाँ सब
सहमी घबरायें
उभर रही यादों में
बगुलों की घात
उग आयी अँखुओं में
ढेर सी निराशा
बूँदों की परियों ने
दी नहीं दिलासा
कोख में ही कोंपल को
लगते आघात
पीठ किये सूरज को
सूर्यमुखी बैठी
नवजात पत्ती भी
सूख सूख ऐंठी
सूख रहीं इच्छाएँ
सूखे ज़ज्बात