भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहाँ जाऊँ किधर जाऊँ / प्रदीप शुक्ल

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:09, 14 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह=अम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहाँ जाऊँ
किधर जाऊँ
दुखी मन सोचता है

कहा राजा ने
अब इस
राज की परजा सुखी है
विकासी रेख देखो
देश की उर्ध्वामुखी है
अभी बैठे
रहो तुम
बस घरों में, देखते जाओ
करो तुम बंद आँखें
स्वप्न में ही मुस्कुराओ
मगर ये
भूख से बच्चा
तो छाती नोचता है

किसी को
लग रहा है
छा रहे बादल घनेरे
न जाने कौन सी
नाकामियों की ग्रंथि घेरे
कहीं
कुछ भी उसे
अच्छा नहीं दिखता यहाँ पर
उसे ये देश जाने
लग रहा क्यों यातनाघर
जहाँ दिखती
प्रगति रेखा
उसे बस पोंछता है
कहाँ जाऊँ
किधर जाऊँ
दुखी मन सोचता है।