Last modified on 16 जून 2016, at 23:08

संकुचन / शैलेन्द्र चौहान

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:08, 16 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलेन्द्र चौहान |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गाँव से क़स्बा,
क़स्बे से शहर
सिकुड़ता गया आसमान

जहाँ कुछ भी नहीं था
वहाँ था दृष्टिपर्यन्त गगन
आँखों में नीले सपने, सम्मोहक!

जहाँ कुछ था
वहाँ ठहरा हुआ था समय

और जहाँ बहुत कुछ था
वहाँ विलुप्त हो चुकी थी
ललक दृष्टि की

समेटने लगा था
सूर्य अपनी बाहें
बिखरने लगे थे
स्वप्न नीलवर्णी।