भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमको आदत है चोट खाने की / सिया सचदेव

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:40, 5 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिया सचदेव |अनुवादक= |संग्रह=फ़िक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमको आदत है चोट खाने की
ज़ब्त को अपने आज़माने की

तुम कहो तो कहो अदा इसको
है तो तरकीब दिल जलाने की

आज के दौर में उम्मीद ए वफ़ा
बात करते हो किस ज़माने की

मेरी ख़ुशियाँ तुम्हें खटकती हैं
बात करते हो दिल दुखाने की

ग़र बुरा कुछ नहीं किया तुमने
क्या ज़रूरत हैं मुँह छुपाने की

वो तो मुझ पर ही आज़माएंगे
सूरतें सारी दिल दुखाने की

दो घड़ी तो सिया कि सुन लेते
इतनी जल्दी भी क्या थी जाने की