भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अप्प दीपो भव / राहुल 5 / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:04, 5 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=अ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
राहुल फिर
नहीं डिगे
उनका मन शांत हुआ
देहराग ने उनको
फिर नहीं अशांत किया
अमृतरस जो झरता है भीतर
वही पिया
कामना
व्यथाओं ने
फिर उनको नहीं छुआ
सबके प्रति
नेहभाव जागा था एक नया
अर्हत हो गये शीघ्र
पालन कर जीवदया
और मृत्यु
आई जब
हुए प्राण-मुक्त सुआ