भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बौनों का इतिहास / सुनो तथागत / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:50, 11 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
यह भी सच है
बौनों का इतिहास पुराना है
हम भी करें, भाई जी, क्या
हम डरे हुए उनसे
वे कर रहे खोखला सब कुछ
लगे हुए घुन से
जो उनसे बच गया
समझ लें, वही सयाना है
आदिम बौने ने
पाँवों से त्रिभुवन घेरा था
बलिराजा की नगरी में तब
हुआ अँधेरा था
मन को समझाने को
हाँ, अब यही बहाना है
बौनों ने अगले युग तक अब
पाँव पसारे हैं
उनकी ही महिमा से
सारे जल ये खारे हैं
नहीं क्षीर-सागर का
कोई पता-ठिकाना है