भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हाँ, सदी की आखिरी पूनो / सुनो तथागत / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:14, 15 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कह रहे तुम -
चाँद का देखें करिश्मा
भाई, पहले बत्तियाँ ये गुल तो हों
 
हाँ, सदी की आखिरी पूनो
तुम्हें लगती नई है
इस गली में बंद यह आकाश
लेकिन सुरमई है
 
यहाँ उतरेगी
दिलों में चाँदनी कल
नेह के पहले यहाँ पर पुल तो हों
 
सूर्य बनने की ललक है
इस शहर की बत्तियों में
कौन देखे चाँद का रोमांस
होता पत्तियों में
 
दूर चाँदी की
नदी बहती अकेली
डूबने को हम सभी व्याकुल तो हों
 
एक पल, हाँ, चाँद का
हमको मिला था बहुत पहले
सुनें हम सुर
चाँदनी के गान के मीठे रुपहले
 
रात में जो
आँसुओं की बात कहती
भाई, पहले हम वही बुलबुल तो हों