Last modified on 6 सितम्बर 2016, at 06:17

अपने ग़म का बयान करना है / हरेराम समीप

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:17, 6 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरेराम समीप |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अपने ग़म का बयान करना है
दर्द को आसमान करना है

फैसला साहिबान करना है
जंग के दरमियान करना है

ख्वाब का और इस हकीकत का
ज़िन्दगी से मिलान करना है

दरअसल शायरी का मकसद ही
वक्त को सावधान करना है

ये इनामात किसलिए आखिर
क्या मुझे बेजुबान करना है

सर कलम होता है तो होने दे
हमने सच का बयान करना है