भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कभी कुछ यूँ भी तो हो / नीता पोरवाल
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:02, 21 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीता पोरवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कभी कुछ यूँ भी तो हो...
कि सीख जाऊँ
एक दुकानदार की तरह
ज़रूरत और खुशियों की माप करते पलड़े को
अपनी मन मर्जी से झुकाना
कि सुन सकूँ
ठोकरों से लगातार खडखडाती
खाली टीन सी चेतना में भी
पुरसुकूं देती जल तरंग की धुन
कि देख सकूँ
भोंथरे चाक़ू से अहर्निश काटे जाते
मृत पड़े अनगिनत टुकड़ों को
एक खूबसूरत गुलदस्ते की तरह
कि बेध सकूँ
चक्रवात से क्षत विक्षत
संवेदनशून्य हो चुकी इंसानियत की क्षुद्र आँख
कुंती पुत्र अर्जुन की तरह
गोकि वक्त का तकाज़ा है...
हुनरमंद होना ही चाहिए मुझे
हर विधा में... हर हाल में मुझे...